सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है, साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आंतकवाद के खिलाफ अपने रवैये में बदलाव की भी नसीहत दी। नायडू ने आगे कहा है कि आतंकी हमला भारत में हो या पाकिस्तान में, हिंदुस्तान इसे एक ही चश्मे से देखता है। भारत के लिए आतंकवाद गुड और बेड नहीं सिर्फ आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समझना होगा कि आतंकवाद को देश की नीति के तरह इस्तेमाल करना खुदकुशी करने जैसा है, अगर आप आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं तो आप एकदिन खुद भी इसके पीड़ित बन जाएंगे।
वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन फिल्म निर्माताओं को उन्हें काम देते समय लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। नायडू को यह भी लगता है कि ऐ दिल है मुश्किल और एमएनएस के बीच मध्यस्थता करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सेना कल्याण कोष में निर्माताओं से पांच करोड़ रूपये जमा करने को कहे जाने के मामले में कुछ गलत नहीं किया या उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
नायडू का कहना है कि सिद्धांतत: वह दूसरे देशों के कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगाने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन जब पड़ोसी देश की ओर से परोक्ष युद्ध चलाया जा रहा हो तो फिल्म निर्माताओं को स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा, लोगों का कहना है कि कला की कोई सीमा नहीं है । हां, कला की कोई सीमा नहीं होती लेकिन देशों की सीमाएं होती हैं। उसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। नायडू ने कहा कि कलाकारों की भी जिम्मेदारी होती है कि वे लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करें।
उन्होंने कहा, आपको मन में स्थिति को समक्षना होगा । सामान्य समय में, हां। मंत्री ने कहा, लेकिन ऐसी स्थिति में जब परोक्ष युद्ध चल रहा हो और आपका पड़ोसी नियमित तौर पर आतंकवादियों को प्रोत्साहित कर तथा वित्तीय मदद देकर आपको भड़का रहा हो तथा हजारों लोगों और आपके जवानों को मार रहा हो, इस तरह की स्थिति में यदि आप इस तरह की चर्चा में पड़ते हैं कि कला हमारा अधिकार है तो उससे लोगों को दुख पहुंचेगा । लेकिन सरकार ने किसी पर कोई रोक नहीं लगाई है ।
मैं हूँ नोट : खास से आम बना &...
[…] आज हर कोई अपने से हमें दूर कर रहा है। अमीर हो या गरीब सब अपने से दूर कर रहें है।...
मैं हूँ नोट : खास से आम बना &...
[…] का मानना है कुछ लोग मेरे डुप्लिकेट से आतंकवाद, भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहें थे...
मैं हूँ नोट : खास से आम बना &...
[…] हूँ खास से आम बना, हजार रूपए का नोट समाज से बहिष्कार किए जाने के बाद आज हर [R...
मुलायम सिंह से अकेले मिलने गए...
[…] में मुलायम सिंह ने कहा कि मैं पार्टी के हालातों को […]...